अमीर बनने का आसान तरीका
आधुनिक युग में सभी लोग अमीर बनना चाहते हैं।
(EASY FARMULA'S BECOME TO RICH)
आधुनिक युग में सभी लोग अमीर बनना चाहते हैं।
पर अधिकांश लोग या कहें तो सभी लोग बिना कठिन परिश्रम किये ही अमीर बनने की इच्छा रखते हैं।लेकिन यह सम्भव नहीं है कि आसानी से अमीर बना जा सके
अमीर बनने के लिए माना जाता है कि बहुत ही ज्यादा कठिन परिश्रम करना पड़ता है।
परन्तु आपको यहाँ बताने जा रहा हूँ कि आसानी से अमीर कैसे बन सकते हैं।लेकिन पोस्ट पूरा पढ़ने पर ही समझ आएगा।
चलिए अब बात करते हैं कि अमीर कैसे बने ?
बिज़नेस करके
जैसे ही बिजनेस की बात आती है तो लोग कहते हैं कि बहुत ज्यादा पैसा जिसके पास रहेगा वही बिजनेस कर पाएगा।
परन्तु आप चिंता न करें इसका भी समाधान है।जोआप
www.yourfuturelive.com
पर जाकर आसानी से पढ़ सकते हैं।
यदि कोई भी व्यक्ति अमीर या और अमीर बनना चाहते हैं तो आप समझ लीजिए कि व्यक्तिगत लेबर वर्क या नौकरी करके अमीर नहीं बना जा सकता है।अमीर बनने के लिए बिजनेस करना ही पड़ेगा और मजे की बात यह है कि इस वेबसाइट को यूज़ करके आसानी से अमीर बन सकता है।चाहे वह गरीब हो, चाहे वह असहाय हो या वह मध्यम वर्ग का ही क्यों न हो।
बिजनेस क्या है? क्या होता है? इसकी जानकारी अगले पोस्ट में मिल जाएगी ।
1:-अब प्रश्न ये है कि बिजनेस कैसा करना चाहिए?
ये तो साधारण सी बात है कि बिजनेस प्रोडक्ट सम्बन्धित होना चाहिए।।
2:- प्रोडक्ट कैसा होना चाहिए?
प्रोडक्ट FMCG होना चाहिए । FMCG मतलब रोजाना उपभोग की जाने वाली वस्तुएं।
3:-बिजनेस का माध्यम क्या होगा ?
बिजनेस का माध्यम नेटवर्क होना चाहिए
और वो भी न्यू जनरेशन प्लान से हो ।।
4:-क्या नेटवर्क बिजनेस में पैसा नहीं लगता है? यदि इसकी जानकारी आपके पास नहीं है तो कमेंट बॉक्स में मैसेज छोड़ सकते हैं
अर्थात अमीर बनने के लिए
बिजनेस
FMCG
नेटवर्क
इसके बाद आप को कोई भी अमीर बनने से नहीं रोक सकता है ।
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
अधिक जानकारी के लिए visit to www.yourfuturelive.com