What is business ? {बिजनेस क्या है ?}
आज के आधुनिक युग में बिजनेस को लेकर बहुत सारी गलतफहमियां लोगो के अंदर है । लोग नौकरी छोड़ किसी भी कार्य में पैसा थोड़ा ज्यादा आना शुरू हो जाता है तो उसे ही बिजनेस मान लेते हैं, जबकि ऐसा नहीं होता है ।बिजनेस
कुछ बिजनेस विशेषज्ञों के अनुसार खरीदना और बेचना ही बिजनेस कहलाता है ।परन्तु बहुत से लोग यह समझते हैं कि खरीदने और बेचने का अर्थ वस्तु से है पर यह गलत है । बिजनेस तो नॉलेज का भी होता है ।
नॉलेज का बिजनेस क्या और कैसा होता है ?
बिजनेस ऐसा होना चाहिए कि जिससे active income नही बल्कि passive income हो ।जिससे कि हमारा परिवार income के मामले में सुरक्षित रहे।तो इस प्रकार बिजनेस को दो भागों में विभाजित किया जा सकता है -
- 1:-Traditional business
- 2:- Modern business
Traditional business
चलिये अब बात करते हैं traditional business के बारे में ---Small money ------------------ small earning
More money ------------------ more earning
No money ------------------ no earning
अर्थात,
Traditional business में थोड़ा पैसा लगाकर बिजनेस करेंगे तो थोड़ी कमाई होगी और ज्यादा पैसा लगाएंगे तो ज्यादा कमाई होगी यदि पैसा नहीं है तो कमाई भी नहीं होगी ।
यही है ट्रेडिशनल बिजनेस का परिभाषा --- अतः बिजनेस करने के लिए पैसे की आवश्यकता है ही । पैसा है तो बिजनेस होगा नहीं है तो नहीं होगा ।
परन्तु आप चिन्ता न करें मॉडर्न बिजनेस में ऐसा कुछ नहीं है जो आप सोच रहे हैं ।
आइये अब जानते हैं modern business के बारे में
Modern business
Que. ------ What is modern business ?Ans. ----- मॉडर्न बिजनेस knowledge का बिजनेस है अर्थात ज्ञान का बिजनेस ।
Theory of modern business :-----
Learn to Earn
Little learn to little earn
More learn to more earn
यहां आप देख सकते हैं कि पैसे की बात बिल्कुल ही नहीं की गयी बल्कि बात की गयी तो learn की
अर्थात,
जो जितना सीखता है वो उतना ही कमाई कर सकता है ।
अब यह बात आपके दिमाग मे चल रही होगी कि ऐसा कौन-सा बिजनेस है कि जिसमें पैसा नहीं बल्कि सीखने से बिजनेस चलता है और कमाई भी सबसे ज्यादा होती है ?
तो साथियों सच में आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो मैंने पहले ही कहा है कि सीखना जरूरी है और सीखने के लिए https://www.yourfuturelive.com/ पर बने रहें और सीखते रहें । यह मेरा वादा है कि एक दिन जरूर सफलता आपकी कदम चूमेगी
फिर से ,
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती
और कोशिस करने वालों की कभी हार नहीं होती
More learn to more earn
यहां आप देख सकते हैं कि पैसे की बात बिल्कुल ही नहीं की गयी बल्कि बात की गयी तो learn की
अर्थात,
जो जितना सीखता है वो उतना ही कमाई कर सकता है ।
अब यह बात आपके दिमाग मे चल रही होगी कि ऐसा कौन-सा बिजनेस है कि जिसमें पैसा नहीं बल्कि सीखने से बिजनेस चलता है और कमाई भी सबसे ज्यादा होती है ?
तो साथियों सच में आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो मैंने पहले ही कहा है कि सीखना जरूरी है और सीखने के लिए https://www.yourfuturelive.com/ पर बने रहें और सीखते रहें । यह मेरा वादा है कि एक दिन जरूर सफलता आपकी कदम चूमेगी
फिर से ,
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती
और कोशिस करने वालों की कभी हार नहीं होती
धन्यवाद
Harrah's Cherokee Casino Resort - Mapyro
ReplyDeleteFind 충주 출장안마 Harrah's 공주 출장안마 Cherokee 강원도 출장안마 Casino Resort, 이천 출장샵 Cherokee (Nv) location, revenue, industry 동해 출장샵 and