हमें कैसा बिज़नेस करना चाहिए | What kind of business do we want



बहुत से लोग यह समझते है की बिजनेस करना है तो बहुत ही ज्यादा पैसो  की जरूरत पड़ती है।


परन्तु आज के इस आधुनिक युग में ये सब गलत साबित हो रही है। क्योकिं आज के  युग बिजनेस करने के सबसे बड़ी पुजी नॉलेज  है अर्थात ज्ञान। यदि आप के पास नॉलेज है तो आप बिना पूंजी के भी बिजनेस कर सकते है। 
अतः बिजनेस करने के लिए नॉलेज जरुरी है। 

तो आईये अब चर्चा करते है मोर्डर्न बिजनेस के बारे में 

हम बात कर रहे है की बिजनेस कैसा करना चाहिए। बिजनेस  ऐसा हो हम रहे या ना रहे हमारे परिवार में Income आती रहे। वो  भी बिना मेहनत किये अर्थात ऐसा तभी संभव है कि बिजनेस केवल अपने ऊपर आधारित न रहे। 
तो ऐसा कौन सा बिजनेस है जो आधारित न रहे और पैसा मिलता रहे,
मोर्डर्न युग में मात्र एक ही ऐसा बिजनेस है जो की ऐसी इनकम दे सकता है और वो बिजनेस है- network marketing.
अतः बिना पूँजी का बिजनेस करना है तो Network marketing करना ही पड़ेगा   
अब प्रश्न यह है की कौन सा नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस करना चाहिए ?
तो आईये इसके बारे में आप सभी लोगो को बता दे की नेटवर्क मार्केटिंग करने से पहले आप लोगो को किन -किन बातो का ध्यान देना आवश्यक है 
कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओ को ध्यान देना अति आवश्यक है जो निम्न इस प्रकार हैं :-
  1.  कंपनी का इतिहास होना चाहिए। 
  2. प्रोडक्ट बेस FMCG होना चाहिए 
  3. उस कंपनी का Plan Generation plan होना चाहिए। 
  4. Free Joining जिसमे कोई बाध्यता न हो। 
  5. एजुकेशनल हो 
  6. इनकम अनलिमिटेड हो
  7. आम आदमी से खास आदमी तक के पहुंच का प्रोडक्ट हो 
  8. साथ ही साथ कंपनी स्वदेशी हो
यदि इन बातो को ध्यान देने के बाद आप किसी भी कंपनी को ज्वाइन करते है तो आपको कोई भी इतिहास बनाने से नही रोक सकता है ।
इन सभी बिंदुओं पर अगले post में चर्चा होगी ।
(अतः इस साइट को सब्सक्राइब कर लें ताकि अगला पोस्ट आने की सूचना आपको सबसे पहले मीले)

                          धन्यवाद


Post a Comment

Previous Post Next Post