लेखांकन क्या है? What is Accounting ?

लेखांकन क्या है? [ What is Accounting ? ]




 लेखांकन का आशय वित्तीय स्वभाव के सौदो (या लेन देन) को क्रमबद्ध रूप में लेखांकन करने ,वर्गीकरण करने, सारांश तैयार करने एवम उनको इस प्रकार प्रस्तुत करने से है जिससे उनका  विश्लेषण और  निर्वचन  हो  सके  उसे लेखांकन कहते है ।

AICPA के अनुसार," लेखांकन सौदों एवं  घटनाओं को आंशिक रूप से अथवा कम से कम  वित्तीय प्रवृति के  होते हैं, प्रभावपूर्ण विधि से एक  मौद्रिक रूप से लिखने ,  वर्गीकृत करने, और सारांश में व्यक्त करने तथा उन्हें परिणामों की व्याख्या करने की कला है।"

अमेरिकन अकाउंटिंग प्रिंसिपल्स बोर्ड के अनुसार," लेखांकन एक   क्रियाकलाप है इसका  कार्य आर्थिक  इकाईयों  के संबंध में परिणामत्मक  सूचनाएं  वित्तीय  प्रकृति की जो आर्थिक निर्णय और  वैकल्पिक उपायों में से   सुविचारित चयन के लिए उपयोगी प्रदान करना   है।"

स्मिथ एवं   एशबर्न के अनुसार," लेखांकन  मुख्यत:  वित्तीय स्वभाव  वाले व्यवसायिक व्यवहारों घटनाओं के लिखने एवं वर्गीकरण करने का विज्ञान है और इन  व्यवहारों घटनाओं का महत्वपूर्ण  सारांश बनाने विश्लेषण करने उनकी व्याख्या और परिणामों को उन व्यक्तियों तक पहुंचाने की कला है जिन्हें  उनके आधार पर निर्णय लेने से है।  ,"

     लेखांकन की विशेषताएं  (Features of    Accounting)

लेखांकन की विशेषता निम्नलिखित है -

  1.  लेखांकन  व्यवसायिक सौदों के लिखने  और वर्गीकृत  करने की कला है।
  2.  ये  लेनदेन  पूर्ण रूप या आंशिक से  वित्तीय प्रकृति के होते हैं
  3.  सौदे मुद्रा में व्यक्त किए जाते है ।
  4. यह सारांश लिखने , विश्लेषण और निवर्चन करने की कला है  ।

लेखांकन के उद्देश्य ( Objectives of Accounting)

लेखांकन के उद्देश्य निम्नलिखित है -

1. व्यवसायिक लेन- देनाें  का नियमित एवं सुव्यवस्थित ढंग से  पूर्व लेखा  करना  (To Keep Systematic and Complete Record of Business Translation) -

लेखांकन का प्रथम  उद्देश्य सभी व्यवसायिक  लेन  देनाें  का पूर्ण  एवं व्यवस्थित रूप से लिखा करना  है। 

2. शुद्ध लाभ हानि का निर्धारण करना (To Ascertain Net Profit or Loss)-

लेखांकन का दूसरा उद्देश्य एक निश्चित अवधि का लाभ हानि क्या करना है लाभ हानि ज्ञात करने के लिए व्यापारी लाभ हानि  ( Profit and Loss Account)  तथा   आय विवरण  (Income Statement ) तैयार  करता है

3. व्यवसाय की वित्तीय स्थिति का ज्ञात करना  (To Ascertain Financial Position of Business)- 

लेखांकन का एक देश संस्था को वित्तीय स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त करना है इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए स्थिति  विवरण तैयार किया जाता है जिसमें बाई ओर पूंजी एवं दायित्व (Capital and Liabilities) को लिखा जाता है और दाई और  संपत्तियो ( Assets  and Properties) को दिखाया जाता है ।

4. आर्थिक निर्णयों के लिए सूचना प्रदान करना ( To Provide Information  for Economic Decisions) -

लेखांकन का एक  कार्य वित्तीय प्रकृति वाली सूचनाएं प्रदान करना है जिससे प्रबंधकों को निर्णय लेने में सुविधा हो साथ ही सही निर्णय  लिए जा सके। 

5. कानूनी आवश्यकताओं  को पूरा करना (to Meet Legal Requirements)-

 लेखांकन का एक उद्देश्य  विभिन्न  वैधानिक आवश्यकताओं को पूर्ति करता भी है  लेखांकन प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष करो के लिए रिटर्न दाखिल करने के लिए सबसे अच्छा  आधार धार्मिक  प्रस्तुत करता है।



Post a Comment

Previous Post Next Post